Ulhasnagar : पाइपलाइन का रुका हुआ कार्य २ दिन में शुरू होगा : उमनपा आयुक्त व प्रशासक श्री अजीज शेख
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
वालधुनी नदीपर (Waldhuni/Valdhuni River) पर बनाये जानेवाले पुलनिर्माण को लेकर नवंबर २०२२ में समाजसेवी श्री शिवाजी रगडे(Shivaji Ragade) व स्थानिकों द्वारा धरना आंदोलन किया था। प्रशासन (Ulhasnagar MunciPal Corporation) को ज्ञापन देकर मांग की गयी थी कि उल्हास स्टेशन (Ulhasnagar Station) गौशाला को उल्हासनगर ३ में संजय गांधी नगर से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द से जल्द शुरू किया जाए। बारबार पत्रव्यवहार करके भी प्रशासन गम्भीर नहीं इसलिये ध्यानाकर्षण करने ४ नवंबर गुलराज टॉवर चौक, उल्हासनगर ३ में धरना आंदोलन करने किया गया था। सीएचएम कॉलेज(Ulhasnagar CHM College) से रेलवे स्टेशन तक पैदल यात्री लेकिन अस्थायी वाहन पुल भी खतरनाक हो गया है और यात्री, छात्र और वाहन उसी पुल से गुजर रहे हैं।
इस पुल से संलग्न उल्हासनगर ४ विभाग को पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन गई है, पानी की पाइप लाइन शिफ्ट होने तक पुल का काम शुरू नहीं हो सकता, उल्हास स्टेशन गौशाला को उल्हासनगर ३ में संजय गांधी नगर से जोड़ने वाले पुल का निर्माण जल्द शुरू करने के लिये उपयोगी पाइपलाइन का कार्य २ दिन में शुरू करने के आदेश उमनपा आयुक्त व प्रशासक श्री अजीज शेख द्वारा जलवितरण विभाग अधिकारियों को दिए गए।
वालधुनी नदी पर बने इस पुल को यूएमसी पहले ही खतरनाक हालत के कारण १ साल पहले ध्वस्त कर चुकी है, पुल से संलग्न उल्हासनगर ४ विभाग को पानी सप्लाई करने वाली पाइप लाइन गई है, वहां ६ महीने पहले पानी की पाइपलाइन के लिये सिमेंट के खम्बे बनाये गए, परंतु बरसात के कारण काम रुक गया, और स्थानिकों को काफी तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि, उमनपा जलवितरण विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि दिसम्बर २०२२ के अंत तक पाइपलाइन स्थानांतरित करने के बाद तुरंत ही पुल निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा, प्रशासन द्वारा दिये आश्वासन को १२ महीने हो गये पूरा नहीं किया गया और वालधुनी नदीपुल निर्माण नहीं शुरू हुआ, परंतु अब जल्द ही पाइपलाइन शिफ्ट होकर पुल का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो स्थानिकों द्वारा तीव्र आंदोलन होगा और इसकी जिम्मेदारी पूर्णतः प्रशासन की होगी ऐसा पत्र स्थानीय समाजसेवी श्री शिवाजी रगड़े द्वारा उमनपा आयुक्त(Ulhasnagar Muncipal commissioner )महोदय को आज दिया गया।