Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

Ulhasnagar Century Rayon Company: सेंचुरी रेयॉन ब्लास्ट मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए वरना दिया जायेगा धरना।

 

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा


महाराष्‍ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर (Ulhasnagar,Shahad) शहाड इलाके में २३ सितंबर 2023 की सुबह १०.३० बजे बड़ा हादसा (Blast At Century Rayon Company) हुआ था, यहां स्थित सेंचुरी रेयॉन कंपनी के CS2 विभाग में कार्बन डाई सल्फर वायु को कंटेनर में भरते समय जोरदार धमाका हुआ। इस भयानक हादसे में ४ मजदूरों की दुर्भाग्यवश मौत हो गई है, जिनके नाम शैलेश राजकिरण यादव और राजेश श्रीवास्तव है, मौजूद हेल्पर अनंत डिंगोरे और वाहन चालक पवन जबक‍ि ६ मजदूर सागर रविंद्र झालटे, प्रकाश आनंद निकम, पंडित लक्ष्मण मोरे, हंसराज राजकुमार सरोज, अमित दत्तात्रेय भरणुके और मोहम्मद अरमान घायल हुये, घटना की आगेकी जांच चल रही है ऐसी जानकारी उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई थी, जबकि स्थानीय कम्पनी प्रबन्धन भी उक्त घटना का उतना ही जिम्मेदार है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंचुरी रेयॉन कम्पनी में इसके पहले भी ऐसे कई अन्य हादसे हो चुके है, जहां पर यह ज्ञात होता है कि सुरक्षा के कोई ठोस उपाय स्थानीय कम्पनी प्रबन्धन द्वारा किये नहीं जाते।


 इसके पहले भी, १६ फरवरी २०१८ को, एक कामगार संजय शर्मा  पाइपलाइन से जहरीली गैस के रिसाव से मर गया, जबकि ११ अन्य को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. यह घटना तब हुई जब सेंचुरी रेयोन की कंपनी में श्रमिकों की एक टीम पाइपलाइन की मरम्मत कर रही थी. इसके अलावा, १४ अप्रैल, २०२२ को एक सेंचुरी कंपनी के एक कर्मचारी की प्लांट में मृत्यु हो गई थी अनिलकुमार झा स्टाफ का नाम था। जैसे ही झा को संयंत्र में पड़ा देखा गया, कम्पनी के सुरक्षा गार्ड ने पुलिस और फायरमैन बलों को सूचित किया. फायरमैन सेना तुरंत उन्हें बाहर ले गई और उन्हें केंद्रीय अस्पताल ले गई. हालांकि, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


इन सब घटनाओं को देखते हुये हम यह मांग करते है कि, सेंचुरी रेयॉन कम्पनी के स्थानीय प्रबन्धन समिती पर सुरक्षा मुहैया नहीं कर पाने के लिये दोषी माना जाये और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए। १५ दिनमें कारवाई नही हुई तो आपके कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा। ऐसा पत्र ईमेल के माध्यमसे राष्ट्र कल्याण पार्टी (Rashtra Kalyan Party) अध्यक्ष शैलेश तिवारी द्वारा मुख्य संचालक, औद्योगिक सुरक्षा व आरोग्य संचालनालय मुंबई, मुख्यमंत्री (CM Eknath Shinde), महाराष्ट्र राज्य, उपमुख्यमंत्री/गृहमंत्री (Ajit Dada Pawar,Devendra Fadnavsis) महाराष्ट्र राज्य, महाराष्ट्र प्रदुषण नियंत्रण मंडल और मानव अधिकार आयोग को भेजा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights