headlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
तृतीयपंथीय समुदाय के लिये सेंट्रल अस्पताल में विशेष वार्ड उपलब्ध।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर ३ स्थित मध्यवर्ती रुग्णालय सेंट्रल अस्पताल में विशेष तृतीयपंथी वार्ड उपलब्ध करवाया गया है। तृतीयपंथी समुदाय के लिए सदैव कार्यरत किन्नर अस्मिता संस्था की अगुवानी में यह कार्य सम्पन्न हुआ। उक्त अवसर पर ज़िला शल्यचिकित्सक डॉ मनोहर बनसोडे, उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुमार आइलानी, पुर्व विधायक पप्पु कालानी जी, समाजसेवी शिवाजी रगडे, समाजसेवीका भानु पाल, सेंट्रल अस्पताल के अन्य चिकित्सकों व तृतीयपंथी समुदाय के अन्य मित्रों की उपस्थिति में ९ दिसम्बर की सुबह सम्पन्न हुआ।