चेटीचंड महापर्व पर महाबाइक रैली आयोजन में सांसद शामिल।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
हमारे आराध्य देव भगवान श्री झुलेलाल जी का १० अप्रैल चेटीचंड के दिन अवतरण दिवस पर मंगलवार ९ अप्रैल को लालसाई के प्रेमियों द्वारा लगातार तीसरे साल एक विशाल महाबाईक रैली का आयोजन किया,यह महाबाईक रैली कैम्प १ रेजेंसी एंटीलिया से शुरु होकर उल्हासनगर ५ स्थित जय झूलेलाल प्रवेश द्वार तक गयी।शहर के हज़ारों लालसांई भक्त, सभी एनजीओ, सामाजिक संघटनों, नेताओं ने इस रैली में हिस्सा लिया।
इस बाइक रैली का मकसद चेटीचंड महायात्रा जो १० अप्रैल को निकलेगी उसमें उत्साह लाने की खातिर यह बाईक रैली आयोजित की गई।
कल से शुरू होने वाले सिंधी नव वर्ष यानी ‘चेटीचंड’ के अवसर पर उल्हासनगर शहर में सिंधी समुदाय की ओर से एक बाइक रैली आयोजन में कल्याण लोकसभा सांसद के साथ उल्हासनगर के विधायक कुमार आयलानी, शिवसेना के उल्हासनगर नगर प्रमुख राजेंद्र चौधरी, उल्हासनगर पश्चिम शहर प्रमुख राजेंद्रसिंह भुल्लर, भाजपा पदाधिकारी महेश सुखरामानी, भारत गंगोत्री, हिरो बोधा, सहित बड़ी संख्या में सिंधी समुदाय के लोग उपस्थित थे।








