जनता की जान को भी कीमती समझो, सिर्फ उसके वोट को नहीं।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
कुमारी दिशा किथानी २१ वर्षीय बेटी ३ दिन पहले उल्हासनगर २ स्थित खेमानी परिसर में डंपर हादसे में मृत्युमुखी हुई,इस कारण शहरवासियों में रोष देखने मिल रहा है। पिछले ६ महीने में इसी इलाके में एक्सीडेंट के कारण यह दुसरी मौत है, इस क्षेत्र में कई स्कूल है, बच्चे पढ़ते है उन्हें लाने ले जानेके लिये घर के बुजुर्ग और महिलाएं जाते है, यहां से गुज़रने वाले बड़े टैंकर डंपर की वजह से हादसे होते है।
आगामी काल मे ऐसा दुःखद हादसा किसी बेटी या बेटे के साथ ना हों इसलिये उपाययोजना आवश्यक है, इन बड़े ट्रकों को सुबह ६ से रात १० बजे तक शहर में आवाजाही ना करने के आदेशों का पालन होना चाहिये, ऐसी मांग लेकर दशमेश पिता युवा सिख लबाना संघटन की टीम द्वारा अपील की गई है।
जनता की जान को भी कीमती समझो, सिर्फ उसके वोट को नहीं ऐसा रोषपूर्ण वक्तव्य लबाना समाज द्वारा किया गया है।ट्रैफिक, अवैध पार्किंग और ट्रकों की आवाजाही को ना सुधारा गया तो होगा बड़ा आंदोलन जल्द ही करना पड़ेगा, उल्हासनगर शहर की सड़कें जानलेवा बन गई हैं, जल्द स्थिति नहीं सुधरी तो हम मजबूरी में करेंगे वोटिंग का बहिष्कार करना पड़ेगा ऐसा इशारा दशमेश पिता युवा सिख लबाना संघटन के समन्वयक चरण सिंह खालसा द्वारा दिया गया।