प्रजापिता ब्रह्मकुमारि विद्यालय द्वारा आज टाऊन हॉल मे चेटी चंड व गुडी पाडवा के उपलक्ष मे संस्कृतीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जहाँ इस कार्यक्रम मे शामिल हुये कल्याण लोकसभा खासदार श्री श्रीकांत एकनाथ शिंदे साथ ही उल्हासनगर 141 विधानसभा के आमदार श्री कुमार आयलान. बता दे की हार साल की तरह इस साल भी बडे हर्षोउल्हास से उल्हासनगर शहर मे चेटी चंड व गुडी पाडवा का त्योहार उल्हासनगर मे मनाते हे। इसी के चलते आज ब्रह्मकुमारि आश्रम के सोम दीदी व पुष्पा दीदी द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महा पर्व को बडे धूम धाम व श्रद्धा भाव से उल्हासनगर वासी मनाते हे.इस वक्त इस कार्यक्रम मे उल्हासनगर झुलेलाल मंदिर के भाऊ लीलाराम,उद्योगपती महेश अग्रवाल,उद्धव रूपचंदानी,अन्नू मनवानी,श्रीमती मीना कुमार आयलानी,जमनू पुरसवानी,लाल पंजाबी,राजेश वाधारीया,किशोर वनवारी,राजेंद्र चोधरी,रमेश चव्हाण,दिलीप गायकवाड,विक्की भुल्लर,मंगला चांडा,डॉ एस बी सिंग,राकेश पाठक,कपिल अडसूळ सहित उल्हासनगर शहर के कई गंनमाननिय लोग उपस्थित रहे।