Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
सोसायटी ज़ीरो गार्बेज करनेवाली १५० महिलाओं को बीमा योजना का लाभ।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर की पर्यावरणवादी संघटना वृक्ष फाउंडेशन की अध्यक्षा ज्योती तायडे द्वारा १० सोसायटी ज़ीरो गार्बेज करने के कार्यमें उनकी साथी १५० महिलाओं को बीमा योजना का लाभ दिलवाया गया।न्यू इंडोवमेंट प्लान के नामसे एलआईसी योजना जो वैकल्पिक आकस्मिक मृत्यु और विकलांगता लाभ के रूप में अतिरिक्त कवरेज प्रदान करती है।
उक्त योजना का लाभ ज़ीरो गार्बेज सोसायटी कार्य के अंतर्गत कचरा बीनने वाली व ज़रूरतमंद १५० महिलाओं को दिया जायेगा जिसकी शुरुआत कल म्हारलगांव स्थित ठारवानी इमारतसंकुल में किया गया।
उक्त अवसर पर उल्हासनगर महानगर पालिका के आरोग्य अधिकारी मनीष हिवरे, ठारवानी इमारत संकुल के चेयरमैन सेक्रेटरी, सामाजिक कार्यकर्ता सतीश मराठे व एलआईसी एडवाइजर हेमलता ससाणे उपस्थित रहीं।