हेवी वेहिकल के विरोध में अब टीओके मैदान में।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
टीम ओमी कालानी के प्रमुख ओमी पप्पू कालानी द्वारा कुमारी दिशा किथानी २१ वर्षीय बेटी जिसका ४ दिन पहले डंपर हादसे में मृत्युमुखी होने पर दुःख जताया है । टीओके द्वारा यातायात विभाग को पत्र देकर सुबह ९ से रात १० तक धोबीघाट नाका, अमरधाम, खेमानी, नानकजीरा, फॉरवर्ड लाईन तक हेवी व्हेईकल गाडीयो की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है।
टीओके द्वारा मांग को मानते हुऐ वाहतुक विभाग के वरिष्ठ निरीक्षक भामरे जी ने आश्वासन दिया है, जल्द ही धोबी घाट नाका, फकड़ मंडली चौक पर एक बोर्ड लगाया जाएगा जहां पर शहर में आने वाली बड़ी गाड़ियों को समय दिशा निर्देश अवगत कराया जाएगा, यदि २४ घंटे उक्त बोर्ड मे नही लगाया गया तो टीओके की तरफ से आंदोलन किया जायेगा, टीओके कार्याध्यक्ष संतोष पाण्डेय, आनंद शिंदे, पंकज त्रलोकानी, धनी आवले, मोनू सिद्दीकी, सोनू शेख, सीपी चौहान और अन्य साथियों के द्वारा उक्त पत्र दिया गया।