उल्हासनगर की युवा पीड़ी हो रही है बरबाद पुलिस क्यूं कर रही है नजरंदाज।
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर तोह वैसे गैर—कामों का शहर माना जाता है पर अब उल्हासनगर पुलिस के नाक के नीचे उल्हासनगर शहर में राजश्री लॉटरी कई जगहों पे चलती है और ना ही पुलिस कुछ कर पाती है वैसे तोह उल्हासनगर शहर में देह व्यापार का धंधा, लॉटरी का धंधा,मटके के अड़े,क्लब,पिंग पोंग और उल्हासनगर के प्रसिद्ध डांस बार यह सब उल्हासनगर पुलिस के नाक के नीचे चलते है परंतु उल्हासनगर में खुलेआम युवा पीड़ी लॉटरी मैं लाखों रुपए गवा बैठी है। वैसे तोह उल्हासनगर छोटा शहर है परंतु उस से ज्यादा उल्हानसागर शहर में राजश्री लॉटरी की दुकानें है। महाराष्ट्र सरकार द्वारा राजश्री लॉटरी को मनायता नई दी गई है उसके बावजूद उल्हासनगर में कुछ उद्योगपति अपने खासगी सर्वर द्वारा साईबाबा, ९०९०,९९९, ००७,२०२० ऐसे सर्वर्स द्वारा चलाए जाते है।
उल्हासनगर में कुल १५ जगहों पर राजश्री लॉटरी की दुकानें चलती है सूत्रों की माने तोह इस लॉटरी का बादशाह शंकर आहूजा है और शंकर आहूजा उल्हासनगर के पुलिस को अपने जेब में रखकर यह सब अपने काले धंधे को अंजाम देता है।कई बार डीसीपी जोन ४ के उप आयुक्त को इस मामले में शिकायत भी की गई है और इसके अलावा एसीपी को भी शिकायत की गई है परंतु क्या हमारी उल्हासनगर की युवा पीड़ी को बरबाद होने से बचा पाएंगे डीसीपी जोन ४ के उप आयुक्त।उल्हासनगर में चल रही अनधिकृत राजश्री लॉटरी सेंटर्स बना डीसीपी जोन ४ के उप आयुक्त के लिए चुनौती।
शौर्य टाइम्स डीसीपी जोन ४ से यही की बार बार अपील करने पर भी पुलिस कर रही है नजरंदाज उल्हासनगर में चल रहे इन राजश्री लॉटरी के दुकानों को जल्द से जल्द बंद करवाए और इनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें।