उल्हास नदी में फिरसे जा रहा खेमानी नाले का पानी।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
ठाणे ज़िला की ७ नपा मनपाओं को जलआपूर्ति करने वाली उल्हास नदी में जा मिलने वाला खेमानी नाले का सीवेज नदी में जाकर प्रदूषित ना करे इसलिये उमनपा द्वारा ३६ करोड़ की लागत से सेंचुरी रेयॉन क्लब के सामने पंपिंग स्टेशन बनाया गया।
नाले का जमा कचरा पंपिंग स्टेशन में न जाये इसलिये वहां मेकेनिकल जाली लगाई जानेकी मांग शुरू से ही की जा रही है परंतु उमनपा द्वारा वह मांग पूरी नही की गई,ठेकेदार द्वारा स्वयं ही कचरा निकालने का कार्य किया जाता रहा है, कई बार उसमे कभी चूक हो जाती है तो खेमानी नाले का पानी सीधा उल्हास नदी में जाकर नदी को प्रदूषित करता है। खेमानी नाले से लगकर ही एमआईडीसी का पंपिंग स्टेशन हौ, उल्हासनगर कल्याण डोम्बिवली सेंचुरी रेयॉन का पंपिंग स्टेशन है जहाँ से लोगोंको पीने का पानी सप्लाई किया जाता है।
उमनपा प्रशासन और ठेकेदार उक्त बात का ध्यान रखे।