डॉ श्रीकांत शिंदे के लिए महेश सुखरामानी का डोर टू डोर प्रचार शुरू।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
डॉक्टर श्रीकांत शिंदे के लिए भाजपा नेता महेश सुखरामानी द्वारा डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू किया गया है यह प्रचार पैनल क्रमांक ६ में रविवार के दिन दोपहर से ही शुरू था रविवार के दिन उल्हासनगर कैंप क्रमांक २ खेमानी परिसर कपिलेश्वर कोऑपरेटिव सोसाइटी ,होराइजन बिल्डिंग और प्रेरणा बिल्डिंग मे महेश सुखरामानी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घरों में जाकर डॉक्टर श्रीकांत शिंदे के लिए डोर टू डोर चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं से अपील किया कि डॉक्टर श्रीकांत शिंदे को भारी बहुमत से विजई बनाएं और उनको तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ मतों से जिताकर कर दिल्ली पहुंचाएं ताकि भाजपा पार्टी ४०० सौ सीट से ज्यादा सीट मिल पाए और भाजपा पार्टी का ४०० पार का लक्ष्य पूरा हो और नरेंद्र दामोदरदास मोदी जी भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने और भारत देश तरक्की और उन्नति और विकास के रास्ते पर आगे जाए।