मनपा का मतदान को कैसे बढ़ाया जाए जागरूकता अभियान के तहत सराहनीय बैठक : जगदीश तेजवानी
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज उल्हासनगर महानगरपालिका मुख्यालय में लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोट व्यापारियों की मीटिंग रखी गई सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख उपस्थिति ज़िलाध्यक्ष जगदीश तेजवानी उल्हासनगर भाजपा व्यापारी सेल, नरेश ठारवानी , गुलशन हरीसिंघानी ,दिनेश कुंग , महेश पुरस्वानी , किशोर साजनानी , दिलीप शर्मा , अजय चिमनानी , सनी जाधवानी ,जयकिशन तिलोकानी , सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने इस जागरूकता अभियान बैठक (अवेयरनेस कैम्पेन) में हिस्सा लिया व अपने अपने विचार व्यक्त किए मनपा प्रशासन की तरफ़ से चुनाव प्रभारी उपायुक्त किशोर गावस अतिरिक्त आयुक्त गणेश शिम्पी , खतुराणी , सहित कई अधिकारी शामिल हुए व मनपा की तरफ़ से बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनाव में वोटिंग परसेंटेज कैसे बढे इस पर विस्तृत चर्चा हुई ज़िलाध्यक्ष-जगदीश-तेजवानी द्वारा शहरवासियों से देश की सुरक्षा व तररकी के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की व लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार में शामिल होकर देशभक्ति का संदेश अवश्य दे ।