आखिर उल्हासनगर के डांसबारो व ड्रग्स तस्करो पर कार्यवाही कब.?
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
मा.मुख्यमंत्री के आदेश पर पुणे मे ड्रग्स तस्करो, लेट नाईट तक चलने वाले पब, डांसबार,व ढाबो पर सख्त कार्यवाही का आदेश मा.पुलिस आयुक्त पुणे व मा.जिल्हाधिकारी को दिया है.मा.मुख्यमंत्री के आदेश पर पुणे पुलिस आयुक्त ने कई रेस्टोरेंट के लायसेंस कैंसल कर दिया.बार,पब मे लिप्त कई पुलिस अधिकारियों पर भी विभागीय ट्रांसफर की गाज गिर चुकी है,लेकिन उल्हासनगर मे ऐसा क्यू नही?
उल्हासनगर के श्रीराम चौक पर विट्ठल वाड़ी पुलिस स्टेशन की हद मे एप्पल,मधुर,100 डेज, राखी, व नाइंटी डांसबार तथा सेन्ट्रल की हद मे सेक्सन १७ पर पैराड़ाईज डांसबार,वर्षा,पैराडाइज, टोपाज़, WWF,आशियाना व अचल प्लाजा डांसबार मॉर्निंग ५ बजे तक स्थानीय पुलिस के रहमों करम पर चलता है उनपर कार्यवाही क्यू नही की जा रही है.मा.पुलिस आयुक्त साहेब ठाने व मुख्यमंत्री साहेब से निवेदन है की ईन डांसबारो पर भी कड़क कार्यवाही की जाए।
बता दे की श्रीराम चौक स्थित एप्पल,गोल्डन गेट,100 डेज,मधुर,रखी व नाइंटी डांसबार तथा सेन्ट्रल पुलिस स्टेशन की हद मे स्थित पैराड़ाईज,WWF, टोपाज, चांदनी,आशियाना,वर्षा व अंचल प्लाजा डांसबार अपराधियों की शरणास्थली बन चुका है,और आये दिन कभी इन डांसबारो के अंदर तो कभी बार के बाहर बारबालाओ को लेकर हुई खुन्नस बाजी मे मारपीट जैसे खुनी खेल खेले जाते है और पुलिस सिर्फ अपना रिकार्ड मेंटेन करती है जब की डांसबारो पर अब तक कोई नकेल नही कसा गया है।
शौर्य टाइम्स डीसीपी जोन ४ के आयुक्त,सिट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर और मध्यवर्ती पुलिस स्टेशन के सीनियर को यह अपील करता है की जल्द से जल्द चल इन डांस बारों कर करवाई करे।