उल्हासनगर विधानसभा चुनावों को लेकर शहर में शुरू हुई राजनीति।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
अक्टूबर २०२४ में महाराष्ट्र राज्य में चुनाव होने है जिसके चलते उल्हासनगर में इस बार उल्हासनगर वासियों ने अपना मूड बना लिया है “बदल हवा,चेहरा नवा” का नारा देते हुए नजर आ रहे है इसी के चलते कल दि: २८ जून २०२४ को उल्हासनगर आरपीआई (ए) के शहर अध्यक्ष भगवान भालेराव ने राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार के मुखिया शरद पवार से भेट की ओर आने वाले उल्हासनगर विधानसभा चुनावों की चर्चा की जिससे शहर के बड़े बड़े राजनेताओं की नींद उड़ गई है। वही दूसरी ओर दशकों से उल्हासनगर शहर पर राज करने वाले कालानी परिवार भी आने वाले विधानसभा की तयारी मैं जुट गया है,सूत्रों के माने तो वर्तमान विधायक कुमार ऐलानी ने पिछले १० सालों से शहर का कोई अच्छा खासा विकास नहीं किया है जिसके चलते शहर वासी भी विधायक बदलने के मूड मैं नजर आ रहे है।