Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

उल्हासनगर 5 गाउन बाजार का वो खूनी रास्ता जो ले चुका है अभी तक दो लोगो की जान, पिछले दो साल से उल्हासनगर मनपा का PWD डिपार्टमेन्ट आखिर क्यु है इस रास्ते को बना रहे ठेकेदार पर मेहरबान?

 

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा 

अंधेर नगरी चौपट राजा यह कहावत हमारे शहर के लिए बिल्कुल सही बैठती है, ऐसा हम क्यु कह रहे है ये आपको जल्द ही पता लग जाएगा, आज हम आपको दिखा रहे है वो खूनी रास्ता जो पिछले दो सालो मे दो लोगो की जान ले चुका है, उल्हासनगर 5 पैनल 17 के गाउन बाजार के बैरक नंबर 1835,1842 आरती गाउन सेंटर से आनंदपूरी दरबार तक जानेवाले रास्ते की, जहाँ इस रास्ते को मनपा की तरफ से मार्किंग देकर रास्ते को रोड कटिंग की गई थी और 30 नवंबर 2022 को पूर्व नगरसेवक दुवारा नारियल फूड इस रास्ते का काम शुरू किया गया था, लेकिन समय पर काम ना होने के कारण वहां के 10 से 12 स्थानिक दुकानदारो दुवारा करीबन दो लाख रुपये निकाल इस रास्ते की मरम्मत की गई थी, जिसके बाद फिर से इस रास्ते का काम शुरू किया गया था और इस रास्ते पर 13 अगस्त 2023 के दिन ताराचंद आहूजा नामक व्यक्ती के साथ इस रास्ते पर गिर जाने के कारण उनको काफ़ी चोटे लगी थी लेकिन दुर्भाग्य से ताराचंद आहूजा जी की 29 अगस्त 2023 के दिन उनकी मौत हो गई, और फिर 20 जनवरी 2024 के दिन इस रास्ते का फिर से काम शुरू किया गया और कल यानेकि  25 जून के दिन एक 48 वर्षीय राजेश गेलानी नामक बुजुर्ग की खड़े मे गिरने के कारण उनकी सतगुरु गाउन सेंटर के बाहर ही उनकी मौत हो गई, अब ऐसे मे सवाल यह उठ रहा है कि 30 नवंबर 2022 से लेकर 26 जून 2024 तक इस छोटे से रास्ते को बनने मे इतना समय क्यु लग रहा है,वही अब देखना ये है कि आनेवाले समय मे इस रास्ते के चल रहे काम के कारण और कितने लोग अपनी जान गवाते है और उल्हासनगर मनपा का PWD डिपार्टमेंट ऐसे ठेकेदारो पर कब तक और क्यु मेहरबान होती है, कलवाले हादसे की बाद थाने सरकार न्यूज के सम्पादक महेश मूलचंदानी द्वारा हादसे से संबंधित दोषियों के कारण कार्यवाही करने के मांग के पत्र बिजली विभाग, हिललाईन पुलिस स्टेशन, उल्हासनगर मनपा आयुक्त, और PWD डिपार्टमेंट मे दी गई है।





Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights