ओएनबीवी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संजय गुप्ता पेश कर रहे है अनोखी मिसाल।
उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटीबचाओ, बेटी पढ़ाओ’ संकल्पना से प्रभावित होकर उल्हासनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी व औएनबीवी फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ संजय गुप्ता ने शहर की बेटियों के सम्मान में अपने ओर से एक छोटा सा योगदान देने के लिए कुछ महीने पूर्व एक अनोखी पहल की शुरुआत की थी जिसमें वे उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पतालमें जन्मीं बच्चियों की माताजी को उनके घर पर जाकरपांच हजार रुपए बरतौर भेंट दे रहे है और उनके घर पर बेटी के स्वरूप में माता लक्ष्मी के आगमन की शुभकामनाएं दे रहे है।
डॉ गुप्ता द्वारा यह नेक कार्य निरंतर जारी रखा गया है और इसी क्रम में उन्होंने रविवार दिनांक 16 जून को मध्यवर्ती अस्पताल में कुछ दिन पूर्वजन्म लेनी वाली तीन बच्चियों के घर पर जाकर 5 हजार रुपए भेंट दिए और बेटी का आशीर्वाद लिया,जिस पर वहां उपस्थित बच्ची के परिवारजनों द्वारा डॉ गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त किया गया । इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला महासचिव भास्कर मिश्रा आदि सहयोगी उपस्थित थे । इस सन्दर्भ में डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि किसी भी घर में बेटी का जन्म होना उस घर में खुशियां लाती है। ऐसे में उल्हासनगर में ऐसे परिवार जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनकेघर पर भी बेटियों के आगमन से खुशियां बनी रहे।
इसलिए वे अपनी संस्था ओएनबीवी फाउंडेशन केमाध्यम से उल्हासनगर के मध्यवर्ती अस्पताल मेंजन्मी बच्चियों के सम्मान में उनकी माताजी को 5 हजार रुपए भेंट में देते है। उन्होंने कहा कि ‘ जहां चाह है, वहां राह है’ ऐसे में उन्होंने इस पहल की शुरुआत कर दी है और वे हर संभव प्रयास करेंगेकी उनकी यह पहल सालों-साल चलती रहे और आगे बढ़ती रहे। वे आगे कहते है कि उनकी यह सेवा मात्र नवजात बच्चियों को पांच हजार रुपए देनेतक सीमित नहीं है। बल्क उन बेटियों को स्वास्थ,शिक्षा में भी कोई मदद चाहिए होगी तो वे हर समय उन बेटियों के लिए उपलब्ध रहेंगे।