शांतता समिति की बैठक प्रशासन व जनता के बीच सामंजस्य का जरिया : जगदीश तेजवानी
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज डीसीपी कार्यालय उल्हासनगर ज़ोन 4 में ठाणे पुलिस आयुक्तालय ज़ोन 4 उपायुक्त डॉ सुधाकर पठारे ने आज अपने कार्यालय में शांतता समिति की बैठक का आयोजन किया जिसमें नागरिक सुविधा के लिये सदैव तत्पर पुलिस विभाग व सरकार की तरफ़ से समय समय पर दिशानिर्देश जारी किए जाते हैं व आम जनता तक सरकारी सुविधाओं की जानकारी अग़र कोई भी संकट समय आये या अनहोनी घटे तो कैसे संपर्क करें व विशेष रूप से आनेवाली ईद के मौके पर कैसे साम्प्रदायिक सौहार्द बना रहे इस पर चर्चा हुईं सभी को सरकारी दिशानिर्देशों की जानकारी दी व शांति बनी रहे ऐसी कामना की व सोशल मीडिया पर क़ोई ग़लत जानकारी आये तो स्थानीय पुलिस को संपर्क करें या जानकारी दे।
इस शांतता समिति की बैठक में उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी, विजय भाटिया ,महेश पुरस्वानी ,परमानंद गेरेजा , हरेश भाटिया , पप्पू पल्लवी , सन्नी जाधवानी सहित कई पुलिस अधिकारी व उल्हासनगर अम्बरनाथ बदलापुर के कई सामाजिक संस्थाओ के पदाधिकारी व सदस्यों के साथ विभिन्न पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे ।