Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
संत कंवरराम जी की यादगार स्मृति के दर्शन उपमुख्यमंत्री ने किये।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
अमर शहीद संत कंवरराम साहब के शहादत के समय पर जो वस्त्र और चरणों में पहनी हुई जो जूतियां थी जो करीब पिछले 85 सालों से मुंबई में जेठानी परिवार के पास में थे, उनका आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणविस जी के बंगले पर उन्हें दर्शन कराया गया।
उक्त अवसर पर अमरावती वाले साईं राजेश लाल जी, आमदार रवि राणा , नानक आहूजा, तुलसी , विक्की कुकरेजा , महेश सुखरामाणी जी, राजू जगियासी , दिलीप लालवानी , व लखनऊ से शंकर मंचवानी और संत कंवरराम मिशन के ट्रस्टी उपस्थित रहे।
आज उन ऐतिहासिक शहादत के समय के संत कंवर राम के चोले को अमरावती के साईं राजेश लाल जी को सौंपा गया।