उल्हासनगर भाजपा के तानाशाह और भ्रष्ट नेतृत्व को हटाना है—प्रकाश तलरेजा

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज उल्हासनगर भाजपा के ज्यादातर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों द्वारा भाजपा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया था, इस बैठक के दो उद्देश्य थे, 1] महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी लाडली बहना योजना पर हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा शहरवासियों को इस योजना का लाभ पहुंचाना है. 2] दूसरा उल्हासनगर भाजपा के ज्यादातर कार्यकर्ता और पदाधिकारी आज भी अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी और चुनाव अधिकारी व सह-अध्यक्ष जमनू पुरस्वानी के तानाशाह और भ्रष्ट नेतृत्व में काम करना नहीं चाहते हैं, इस विषय को हम कैसे सुलझाएं इसके लिये हमनें उल्हासनगर भाजपा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन रखा था, कई कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को इस बैठक में उपस्थित नहीं होने के लिये बोला गया एवं जानें से रोका गया था, परंतु फिर भी उल्हासनगर भाजपा जिल्हा को इस तानाशाह व भ्रष्ट नेतृत्व से बचाने व सही नेतृत्व के हाथों में पहुंचाने के लिये प्रकाश तलतेजा के साथ कपिल अडसूल, हरेश भाटिया, मनीष हिंगोरानी, राज डांगले, डॅनी भाई, सुभाष तानाडे व अन्य कार्यकर्ता आपस में मिले थे, परंतु हम सभी को भाजपा कार्यालय की ऑफिस और सभागृहात में नहीं जाने दिया गया और अपनी तानाशाही व भ्रष्ट नीतियों के चलते ऑफिस और सभागृह को पूर्णरूप से लॉक कर दिया गया, जैसे प्रदीप और जमनु की यह खुद की ऑफिस हो, उल्हासनगर जिल्हा भाजपा कार्यालय सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ऑफिस है, इसपर हम किसी की भी हुकूम शाही नहीं चलने देंगे, दरअसल हम चाहते थे कि घर की बात घर के अंदर ही सुलझाई जाये इसी उदेश्य को लेकर हम आपस में सलाह मसहले से हम अपने वरिष्ठों से मिलेंगे और रास्ता निकालेंगे, परंतु तानाशाहों नें हमें ऑफिस और सभागृह में बैठने से रोका तब हमनें आपस में यह निर्माण लिया।