एमएसईबी विभाग साहूकारो पर मेहरबान और गरीबो पर ढा रहे सितम,भाजपा विधायक कुमार आयलानी के टाउन हाल का 32 लाख 74 हजार 760 रूपये का एमएसईबी बिल बकाया।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के भाजपा विधायक कुमार आयलानी द्वारा संचालित सुप्रसिद्ध टाउन हाल का तक़रीबन एक वर्षो से 32 लाख 74 हजार 760 रूपये एम.एस.ई.बी.विभाग का बिल बकाया है.विधायक कुमार आयलानी के दबाव की वजह से एम.एस.ई.बी.विभाग के अधिकारी टाउन हाल की बिजली खंडित नही कर पा रहा है और ना ही मीटर ले जाने का धाडस जुटा पा रहे है.यही नही कुमार आयलानी विधायक ओहदे का फायदा उठाते हुए महापालिका के वाटर सप्लाय विभाग का 22 लाख 65 हजार 929 रूपये भी अब तक नही भरे है.इस बात को लेकर अब शिवसेना(यु.बी.टी.)शुक्रवार को आक्रमक रूख अपनाते हुए एम.एस.ई.बी.अधिकारियों सहित मनपा के वाटर सप्लाय विभाग का भी घेराव करेगी यह जानकारी शिवसेना उपशहर प्रमुख दिलीप मिश्रा ने दिया है।
शिवसेना उपशहर प्रमुख दिलीप मिश्रा ने बताया की शहर मे बार बार विद्युत खंडित,आधाधुंध मनमाना बिल तथा एक महीने का बिल अदा न कर पाने वाले गोर- गरीबो का मीटर काटकर ले जाने जैसे अन्य मामलों मे शिवसेना का शिस्टमंडल शुक्रवार को कल्याण जिल्हा प्रमुख धनंजय बोड़ारे व उपजिल्हा प्रमुख राजेंद्र साहू के मार्गदर्शन मे एम.एस.ई.बी.अधिकारियों से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौपने वाला है।
इसी बीच जानकारी मिली एम.एस.ई.बी.विभाग गरीबो पर सितम ढा रही है और अमीरो पर मेहरबानी बरसा रही है.एम.इस.ई.बी.का हजार- दो हजार बिल भी यदी एक् महीने किसी शहरवाशी का बकाया रह गया तो एम.एस.ई.बी.के लाइन मैन तुरंत उसकी बिजली खंडित कर मीटर उठा ले जाते है.और बिल भरने के बाद पैनाल्टी लेने के बाद ही मीटर लगाते है.लेकिन कुमार आयलानी शहर भाजपा के विधायक है इसलिए शायद एम.एस.ई.बी.उनसे टाउन हाल का 32 लाख 74 हजार 760 रूपये का बिल वसूल कर पाने मे सक्षम नही.ठीक इसी तरह वाटर सप्लाय विभाग के विजय मंगलानी विधायक से 22 लाख 65 हजार 929 रूपये वसूल नही कर पा रहे है।
इस विषय मे शिवसेना उपशहर प्रमुख दिलीप मिश्रा ने कहा की यदि दो दिनों मे एम.एस.ई.बी.तथा वाटर सप्लाय विभाग भाजपा विधायक कुमार आयलानी से पैनल्टी के साथ टाउन हाल के बिलो की वसूली नही किया गया तो शहरहित मे दोनो डिपारटमेंट के अधिकारियों का घेराव किया जायेगा।