Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
सिंधी समाज के इष्ट देव भगवान झुलेलाल जी का अवतरण दिवस हिन्दू नव वर्ष पर भव्य रूप से निकलेगी लाल साई की शोभा यात्रा।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर जो की एक संतो की नगरी के रूप में अपनी पहचान बना चुके उल्हासनगर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेटीचंड के उपलक्ष्य में लाल साई भगवान झुलेलाल जी इष्टदेव की भव्य शोभा यात्रा बड़े ही धूम-धाम से गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी,१० अप्रैल उल्हासनगर कैम्प-२ के झुलेलाल मंदिर से कैम्प ५ के चालिया मन्दिर तक लाल साई के शोभा यात्रा निकाली जायेगी,
इस भव्य शोभा यात्रा में संत-समागम का आशीर्वाद शहर वासीयो पर फूलों की वर्षा समान बरसेग।
शहर के तमाम व्यापारी, समाजसेवी, नेता भव्य शोभा यात्रा में शिरकत करेंगे,चेटीचंड महायात्रा कमेटी ने शहर वासीयो से निवेदन किया है कि लाल साई के इस भव्य शोभा यात्रा में शामिल होकर महायात्रा की शोभा बढ़ाये और लाल साई का आशीर्वाद पाये।