festivalUlhasnagar Republic Day
गणतंत्र दिवस के मौके पर उल्हासनगर के भाजपा नेता महेश सुखरामनी पहुचे छत्तीसगढ़।
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा आज २६ जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर रायपुर के सांसद श्री सुनील सोनी द्वारा झंडा फहराया गया इस मौके पर उल्हासनगर के भाजपा नेता श्री महेश सुखरामनी भी शामिल हुए और तिरंगे को सलामी दी सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव श्री महेश सुखरामनी है इस मौके पर महेश सुखरामनी ने कहा कि सभी सिंधी भाई बहनों को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए और देश की सेवा करनी चाहिए। सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा रखे गए ७४ वे गणतंत्र दिवस के मौके पर रायपुर के सांसद श्री सुनील सोनी द्वारा झंडा फहराया गया इस खास मौके पर सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय सचिव श्री महेश सुखरामानी,अध्यक्ष ललित जैसिंघ ,नितिन कृष्णानी,मोहन वल्यानी, सुनील कुकरेजा,रवि ग्वालानी,आशीष वासवानी,प्रदीप सिहानी,संजय जैसिंघ, सुभाष तिवारी,मोहन एंटी, रामकृष्ण धीवर व अन्य कई और सदस्य इस कार्यकर्म में शामिल थे।