उल्हासनगर शहर के पूर्व उप महापौर भगवान भालेराव सहित सात लोगों पर एफआईआर दर्ज।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
ग्रामीण पुलिस टिटवाला द्वारा हत्या की कोशिश व साजिश रचने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इन आरोपियों में उल्हासनगर मनपा के पूर्व उप महापौर भगवान भालेराव का भी समावेश है.पुलिस आरोपियों की तलाश करने में जुट गई है, लेकिन सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. शिकायतकर्ता श्रीचंद कुकरेजा ने शिकायत की है कि १९८६ में तुकाराम नामक व्यक्ति से उन्होंने वरप गांव में जमीन खरीदी थी. उन्होंने इस जमीन पर कब्जा भी कर लिया था, लेकिन बाद में तुकाराम ने आरोपी पूर्व उप महापौर भगवान भालेराव की मदद से जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की.
कुकरेजा के लोगों पर किया गया था हमला, इसके लिए दो बार आदमी भेजकर कुकरेजा के लोगों पर हमला भी कराया गया. कुकरेजा ने पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की लेकिन उनकी शिकायत नहीं दर्ज की गई. जिसके बाद उन्होंने कल्याण सत्र न्यायालय की शरण ली. कोर्ट ने टिटवाला पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निर्देश किया. शिकायत के आधार पर पुलिस भगवान भालेराव, अश्विन भोईर, तुकाराम भोईर, अश्विन की पत्नी, अरविंद भोईर, प्रमोद थोरात व मछिन्द्र आव्हाड पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया.