पैनल क्र १२ संजय गाँधी नगर के पास वालधुनी नदी पर निर्माण हो रहे पूल की लम्बाई, चौड़ाई व एक स्लैब बढ़ाने की मांग।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
पिछले दो साल से वालधुनी नदी पर संजय गांधी नगर के पास तोडा गया पुल बनने मे देरी हुई तो हुई! लेकिन जितना बडा नदी का पात्र है उससे छोटा पुल बनाया जा रहा है, जिसको लेकर माझी नगरसेविका इसरद सऊद खान, वरिष्ठ समाजसेवक जमील खान, फिरोज़ खान इन्होने नाराजगी जताई।
अगर पुल की चौडाई कम हुई तो पानी का ठहराव होगा और बरसात मे ईसके कारण सम्राट अशोक नगर, वडोलगाव रेणुका सोसायटी, आशीर्वाद सोसायटी, संजय गाँधी नगर, अयोध्या नगर इस परिसर में पानी जमा होने की संभावना बढ सकती है।
इसके लिये प्रशासन से मांग की हैं जो पांच स्लॅब डाले है पाणी जाने के लिए पाच गाले बनाये है और एक छटा गाला बनाये ताकी वहापर पाणी का बहाव अच्छे से हो सके।
प्रशासन ने ये मांग मान्य करते हुए अगले हफ्ते मे ईसकी प्रोव्हिजन करने का आश्वासन दिया है।
और आनेवाले पंधरा से बीस दिन मे ये पुल नागरिको के लिए खुला हो जायेगा ऐसा प्रशासन मे आश्वासन दिया है।