Breaking NewsheadlineHeadline TodaySocialUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
मनाया गया धीरेंद्रशास्त्री जी का जन्मदिन।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
दिनांक ४ जुलै को बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी का आज जन्म दिवस के शुभ अवसर पर उल्हासनगर के स्वामी शांति प्रकाश वृद्ध आश्रम में हनुमान चालीसा और पुजा अर्चना बड़े भक्ति भाव से पाठ किया गया और वहां के बुजुर्ग माता पिता लोगों को फलो का प्रसाद बाटकर स्वामी जी का जन्म दिवस बड़े हर्ष उल्लास से मनाया गया।
राजू पाल, शैलेश तिवारी, पीयूष वाघेला, राजेश वानखेडे, धनंजय मिश्रा, नितिन पाल आयोजक रहे और ओमप्रकाश पाल, विजय गायकवाड, कमलेश तिवारी, विजय सिंग, जैकी चौरसिया, बलराम पाल और कमलेश पाल उपस्थित रहे।