ठाणे में व्यापारी जी रिटायरमेंट सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुआ : महेश सुखरामानी




ठाणे: नीतू विश्वकर्मा
25 जुलाई 2024 की शाम महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी, मुंबई और भारतीय सिंधू सभा ठाणे द्वारा आयोजित और सिंधी कलाकार संगम द्वारा प्रस्तुत, डॉ. काशीनाथ घानेकर नाटयाग्रह ठाणे में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में व्यापारी की सेवानिवृत्ति को लेकर यहाँ पर एक बहुत अच्छा नाटक प्रस्तुत किया गया कि व्यापारी आखिर रिटायरमेंट कब होता है और कैसे होती है।
इस कार्यक्रम मे महाराष्ट्र राज्य सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष श्री महेश सुखरामानी जी का जोरदार स्वागत सत्कार किया।
इस वक्त इस कार्यक्रम के संयोजक राजू खेतवाणी ,माला हारवानी अध्यक्ष भारतीय सिंधू सभा महीला विंग, ठाणे , धनवांती नागपाल , माधु चेटवानी, काजल रामचंदनी, रेनू चेटवानीगुलशन लुल्ला, इंदर आहूजा,बंटी सुखेजा आदि लोग शामिल थे।