क्या उल्हासनगर के कांग्रेस की राजनीति में हुआ है फेर बदल? क्या डॉ जयराम लुल्ला टीओके में कर रहे है पक्ष प्रवेश?
उल्हासनगर:नीतू विश्वकर्मा
टीओके ने गोवा से अपना विधानसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है, और ओमी पप्पू कालानी को अपना उम्मीदवार चुना है। इसी के साथ, टीओके ने अपनी एक कोर कमिटी भी बनाई है, जिसका चेयरमैन डॉ जयराम लुल्ला को बनाया गया है।
इससे उल्हासनगर के लोगों में सवाल उठने लगे हैं कि क्या डॉ जयराम लुल्ला ने उल्हासनगर कांग्रेस छोड़कर टीओके के खेमे में पक्ष प्रवेश कर दिया है? डॉ जयराम लुल्ला उल्हासनगर कांग्रेस के सबसे पुराने नेता माने जाते हैं, लेकिन उन्होंने कई बार पार्टी के विरुद्ध जाकर काम किया है।
इस समय भी डॉ जयराम लुल्ला के पास उल्हासनगर कांग्रेस के कई महत्वपूर्ण पद हैं। लेकिन उल्हासनगर कांग्रेस के नेता इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं?
अब देखना यह है कि इस खबर के बाद उल्हासनगर कांग्रेस डॉ जयराम लुल्ला पर किसी प्रकार की कार्रवाई करती है या फिर उनका किसी तरह बीच बचाव करती है।”