जशने ईद—ए—मिलाद—उन—नबी के अवसर पर सुनी जामा मस्जिद की और से रक्तदान शिविर का आयोजन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
जशने ईद—ए—मिलाद—उन—नबी (स.अ.व) के उपलक्ष में एक अच्छी पहल सुनी जामा मस्जिद ट्रस्ट यान सम्राट अशोक नगर उल्हासनगर ३ और उल्हासनगर मुस्लिम समाज की और से आने वाले २४/०९/२०२३ रविवार के दिन रखा गया है, जिसकी शुरुवात सुबह ९ बजे से शाम ५ बजे तक रक्तदान शिविर रहेगी। रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान माना जाता है रक्तदान मानवता की एक बड़ी सेवा है। रक्त की एक बूंद से किसी को जिंदगी बच जाए तो इस से बड़ा और कोई पुण्य नहीं रक्तदान करके किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता है,इसी संकल्पना के साथ उल्हासनगर के तमाम रहवासियों से इस शिविर मैं बड़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील आयोजकों द्वारा की गई है।