मध्य प्रदेश इंदौर के सिंधी सांसद शंकर लालवानी उल्हासनगर में शेरी लुंड और अमर लुंड के यहां पधारे वहां उनका भव्य स्वागत किया गया।









उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज दिनांक 13/07/2024 को मध्य प्रदेश इंदौर के सिंधी सांसद श्री शंकर लालवानी जी उल्हासनगर में श्री शेरी लुंड और श्री अमर लुंड जी के यहां पधारे। वहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
सांसद शंकर लालवानी का स्वागत उल्हासनगर ज़िला अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, लखी नाथानी, राजेश वधरिया, भगवानदास मोटवानी, मोहनदास मोटवानी, नन्दलाल मोटवानी, किशोर वनवारी, डॉक्टर अशोक रोहड़ा, बंटी कुरसीजा और भा ज पा मंडल 5 के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर किया।
प्रमोद नाथा जोशी, आशा प्रेम नगर टेकड़ी, नेताजी बंगलो एरिया के कई सारे सदस्य और कई सारे वार्ड वासी इसी तरह से उत्साह से मिले और उनका भव्य स्वागत किया गया।