टीम ओमी कालानी द्वारा 24 मुद्दों का घोषणपत्र जारी।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कालानीजी पुत्र ओमी कालानी इस बार उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लडने की पूरी तैयारी कर चुके है।
टीम ओमी कालानी द्वारा आनेवाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा करने हेतु गोवा में पार्टी की तरफ से अधिवेशन रखा गया जिसमे पार्टी ने एक कोर कमिटी बनाई है, जिसका अध्यक्षपद पुर्व कॉंग्रेस ज़िला अध्यक्ष रहे डॉ जयराम लुल्ला को सौंपा गया। टीओके द्वारा बनाये गए 18 लोगों की कोअर कमिटी में व्यापारी वर्ग, उत्तर भारतीय, मुस्लिम समाज ऐसे बहुत सारे समाज सेवकों को शामिल किया गया है।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उल्हासनगर की आवश्यकताओं को ध्यानमें रखते हुये टीम ओमी कालानी द्वारा 24 मुद्दों का मेनिफेस्टो टीओके नेता श्री मनोज लासी द्वारा आयोजित चर्चासत्र में ज़ाहिर किया गया, जिसमें विशेष रूपसे हर माह जनता दरबार, फ्लाईओवर कल्याण अंबरनाथ रोड से डीमार्ट मुरबाड रोड तक, वालधुनी तक फ्लाईओवर प्रेम ऑटो तक, शहद ब्रिज आरओबी एक्सटेंशन, गोल मैदान को खेल परिसर घोषित करना, बोट क्लब पर उल्हास क्लब, पार्किंग प्लाजा गोल मैदान पर, बाढ़ से बचाव के लिए रिटेनिंग वॉल, स्वयं का जल उपचार संयंत्र, हाथगाड़ी टैक्स रदद् करवाना, चन्द्रशेखर आज़ाद यूपी भवन का निर्माण बोट क्लब में, जयभीम भवन और गार्डन का निर्माण, सावित्रीबाई फुले महिला प्रशिक्षण केंद्र, आनंद नगर पहला गेट एमजीपी मैदान, डॉ. अब्दुल कलाम मुस्लिम युवा प्रशिक्षण केंद्र गुलशन नगर, शहाड यहां, रोटरी मिडटाउन गोल मैदान में हर सप्ताह आरटीओ कैंप, एमएसईबी कार्यों में सुधार, सेंट्रल अस्पताल में सुधार, म्हारल वरप काम्बा एमआईडीसी ज़ोन की घोषणा, म्हारल वरप काम्बा पुलिस स्टेशन को उल्हासनगर 1 पुलिस स्टेशन में स्थानांतरित, गृह कर एवं जल कर में कटौती, एलपीजी पाइपलाइन, उल्हासनगर 5 में मुस्लिम दफ़नभूमि, लबाना समाज और लबान जाति प्रमाण पत्र में दुरुस्ती, चालीहा साहिब मंदिर और अंबरनाथ मंदिर को तीर्थ स्थल घोषीत करवाना, उल्हासनगर ब्लड बैंक का निर्माण करवाना इत्यादी आवश्यकताओं पर घोषणापत्र प्रसिद्ध किया गया।
उक्त चर्चासत्र में राकांपा के प्रदेश नेता जितेंद्र आव्हाड द्वारा भी उपस्थिति दर्ज कराई गई, उन्होंने कहा कि यह घोषणापत्र टीओके का नहीं बल्कि राकांपा का होना चाहिये, पप्पु कालानी जी और कालानी परिवार श्री शरदचंद्र जी पवार साहेब के काफी निकटवर्तियों में से एक है। आगामी विधानसभा चुनाव में किनको उम्मीदवारी देनी है यह सर्वस्वी श्री शरदचंद्र जी पवार साहेब ही तय करेंगे। उल्हासनगर के और भी कई अन्य उम्मीदवार श्री शरदचंद्र जी पवार साहेब के सम्पर्क में है, हर किसीको चुनाव में उम्मीदवार के रूप में सामने आनेका और टिकट मांगने का संविधानिक अधिकार है, और यही लोकतंत्र है।