शहर के कई पूर्व नगरसेवक व विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी कालानी के संपर्क में,जल्द करेंगे पक्ष प्रवेश।


उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर के कई पूर्व नगरसेवक व विभिन्न पार्टियों के कई पदाधिकारी कालानी परिवार के संपर्क में है,जिनका पक्ष प्रवेश आने वाली २८ या २९ जुलाई को गोवा में हो सकता है। आगामी विधानसभा चुनाव और महानगर पालिकाओं के चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह पक्ष प्रवेश jiकाफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए उल्हासनगर विधानसभा १४१ क्षेत्र से ओमी पप्पू कालानी ने जी जान से अपना काम और लोगों के बीच मे संपर्क बनाना शुरू कर दिया है,यह विधानसभा चुनाव कालानी परिवार के लिए अस्तित्व की लड़ाई मानी जा रही है जिसके चलते उल्हासनगर शहर के काफी पूर्व नगरसेवक व विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी का पक्ष प्रवेश कालानी परिवार के काफी फायदेमंद साबित होगा।