Breaking NewsCrimeCrime cityEducationalfraudulentheadlineHeadline TodaykalyanKalyan Breaking NewsUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

सैक्रेड हार्ट स्कूल के संचालक एल्विन एंथोनी गिरफ्तार,स्कूल पर लगे धर्मांतरण और तगड़ी डोनेशन लेने के लगे आरोप।

उल्हासनर : नीतू विश्वकर्मा

सैक्रड हार्ट स्कूल के छात्र स्वर्गीय अनीश दलवी जो
टिटवाला निंबावली गांव के रहवासी थे,छात्र स्वर्गीय अनीश दलवी को स्कूल से निकलने के चलते अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और जिसके बाद टिटवाला पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी,चांच के बाद स्कूल के संचालक एल्विन एंथोनी के ऊपर भारतीय न्याय संहिता 2023 का कलम 107, भारतीय न्याय संहिता 2023 का कलम 118(1) व किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 का कलम 23 के तहत FIR दर्ज की थी जिसके बाद संचालक एल्विन एंथोनी को गिरफतार कर कल्याण न्यायलय में हाजिर किया गया, न्यायालय द्वारा 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया।

छात्र अनीश दलवी के परिवार और आस पास के लोगों ने बताया की अनीश को केबिन में बुलाकर खूब पीटा मारा गया और स्कूल से निकलने की धमकी दी गई जिसके बाद अनीश ने वह बात दिल पे ले ली और खुद को फासी लगा दी और अपना जीवन समाप्त कर दिया,छात्र अनीश दलवी के परिवार ने स्कूल मैनेजमेंट और संचालक एल्विन एंथोनी पर धर्मांतरण (किसी अन्य धर्म का प्रचार करना और उसी धर्म की प्रार्थना करवाना) और और तगड़ी डोनेशन लेने के बड़े आरोप किए है, छात्र अनीश दलवी के परिवार ने बताया की बच्चों को जीसस प्राइड की प्रेयर करवाई जाती है जिसकी चांच टिटवाला पुलिस कर रही है

छात्र अनीश दलवी के परिवार और आस पास के लोगों ने कहा की हमे न्याय चाइए है और संचालक और स्कूल पर कड़ी से कड़ी करवाई होनी चाहिए जिसके लिए हम राज्य के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री,थाने पुलिस कलेक्टर और शिक्षण विभाग से इसकी शिकायत भी करेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights