भारतीय सिंधू सभा द्वारा देश भर में सदस्यता अभियान शुरू : महेश सुखरामनी
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
भारतीय सिंधू सभा ने सभी सिंधी समुदाय को एक जुट करने के लिए और भारतीय सिंधू सभा का सदस्य बढ़ाने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया है इस बारे में महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुरेश हेमनानी, महामंत्री महेश सुखरामानी ने नाशिक जिले मे सभी सिंधी समाज के लोगों को भारतीय सिंधू सभा की सदस्यता लेने का आग्रह किया गया । जिसको लेकर नाशिक जिल्हा के सभी सिंधी भाइयो में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
इस मौके पर महेश सुखरामनी जी ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय सिंधू सभा द्वारा भारत देश में कोने कोने के सभी सिंधी भाइयो को एक जुट करने के लिए सदस्यता अभियान शुरू किया है। इसमे ज्याद से ज्यादा लोग जुड़े और इस संस्था को मजबूत बनाये।
इस वक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र आडवानी, राजेश गोधवानी अध्यक्ष भारतीय सिंधू सभा मुख्य शाखा नाशिक, श्रीमती रितिका कलानी महिला अध्यक्षा भारतीय सिंधू सभा मुख्य शाखा नासिक, सदस्य रवि गंगवानी उपस्थित थे।