उल्हासनगर के नागरिक ने आझाद मैदान में शुरू किया आमरण अनशन, घरेलू गैस सिलेंडर दुर्घटनाओं को रोकने की माँग।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के सामाजिक कार्यकर्ता अमरेंद्र कुमार चौधरी ने घरेलू गैस सिलेंडर से होने वाले संभावित हादसों को रोकने के लिए आज आझाद मैदान, मुंबई में आमरण अनशन शुरू किया है। उनका कहना है कि छोटे व्यापारियों और गोरगरीब लोगों को उल्हासनगर महानगरपालिका और पुलिस प्रशासन सड़क पर व्यापार करने से रोकते हैं, जबकि बड़ी गैस एजेंसियों की गाड़ियाँ खुलेआम सड़कों पर सिलेंडर भरने का कार्य कर रही हैं।
अमरेंद्र कुमार चौधरी ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर इस प्रकार की गतिविधियों के कारण कोई विस्फोट होता है, तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? उन्होंने प्रशासन से माँग की है कि ग़रीबों और छोटे व्यापारियों के लिए समान रूप से नियम लागू किए जाएँ और गैस एजेंसियों की गाड़ियों को सड़कों पर खुलेआम सिलेंडर भरने से रोका जाए।
उन्होंने नागरिकों से इस सामाजिक पहल में उनका समर्थन करने की अपील की है। चौधरी का कहना है कि यह कदम समाज के हक और संभावित हादसों को रोकने के लिए उठाया गया है। फिलहाल, आझाद मैदान पर उनका आमरण अनशन जारी है।