उल्हासनगर में सड़कों पर गड्ढों के कारण हो रहे हादसे, युवा सेना ने महानगरपालिका को दिया अल्टीमेटम।









उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर शहर की सड़कों पर गड्ढों के कारण नागरिकों को दुर्घटनाओं और यातायात की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्रसिंह भुल्लर और कल्याण युवा सेना के सचिव हरजिंदर सिंह भुल्लर( विकी) ने महानगरपालिका प्रशासन को पत्र दिया है।
उन्होंने कहा है कि यदि ७ दिनों के अंदर गड्ढे नहीं भरे गए तो युवा सेना खुद के पैसों से सड़कों पर यातायात रोककर गड्ढे भरेगी। उन्होंने महानगरपालिका आयुक्त और उल्हासनगर महानगरपालिका को पूर्ण रूप से जिम्मेदार ठहराया है।
इस अवसर पर उल्हासनगर रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी दत्ता म्हात्रे, रमेश सिह, मारुति ढोणे, अनंत तावरे और शिव सेना के जयकुमार केनी, जीतू उपाध्याय, विनोद सालेकर, प्रमोद पांडे, कृष्णा सातपुते, रवि मरासले, बिपिन सिंह, प्रताप मैत्रे, राजू साल्वी, सुमित सिंह, विशाल अम्बेकर और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।