उल्हासनगर में भूमाफियाओं द्वारा सनद और टीडीआर का बड़ा घोटाला।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
घोटाले पे और घोटाला उल्हानागर डीपी में रोड और पार्क के लिए आरक्षित जगह होने के बावजूद उल्हासनगर प्रान्त अधिकारी ने 2021 मे बिना एरिया जोन सिर्टिफिकेट लिए दी सनद( C D ) वो भी 9545 वाल के लिए और उसपर लिख दिया हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक ये सनद दी जा रही है। जबकि ऐसा कोई आदेश है ही नहीं और हो गया 9545 वाल की महाराष्ट्र सरकार की ज़मीन का घोटाला। और ये घोटाला यहीं नहीं रुका इसके बाद इस सनद पे उल्हासनगर महानगर पालिका से एक बिल्डिंग का प्लान पास करवाया गया है ।इसके बाद फिर घोटाले पे हुआ घोटाला उल्हासनगर मन्हानगर पालिका ऑफिस मे इसी भूमाफिया ने ये दावा किया की मेरी ये ज़मीन जिसकी मुझे सनद है और ये ज़मीन रोड और पार्क मे आरक्षित है इसलिए मुझे इसके बदलें ( T D R ) दी जाये जिसके अवेज मे इसे उल्हासनगर महानगर पालिका ने दो गुना (TDR ) दे भी दी कितनी हैरत की बात है। सरकार की ज़मीन चोरी करके सरकार से ही वसूली भी करली अभी तोह और घोटाला है अभी जो बिल्डिंग प्लान उल्हासनगर महानगर पालिका से पास करवाया गया था उसीपे इसी ( TDR ) 8000 मीटर चराया गया है और बाकि बची हुई आरसीसी 4000 मीटर जिसकी कीमत 74000000 सात करोड़ चालीस लाख रूपए है और अभी ये रूपए उल्हासनगर महानगर पालिका की तिजोरी से ही लुटे जायेंगे टेक्स घोर गरीब जनता भरती और उनके खून पसीने की कमाई ये लूटकर लेजायेंगे लेकिन ये सरकारी अधिकारी अपनी आँख बंद करके इसी तरह से अपना और भूमाफिया और फ्रॉड लोगों का भला करते रहेंगे ये कसम खाई है। अभी ये जो प्लान पास करवाया गया है ये अभी बिल्डिंग बना के बेचकर जनता को लूटने की फिराक मे है हरी वाधवा और मुकेश कुकरेजा भूमाफिया।
समाजसेवक वाशु कुकरेजा पूज्य धर्मवाडी पंचायत एसोसिशन के अध्यक्ष द्वारा पीटिशन डालदी गई है जल्द ही ये सनद ( C D )और ( T D R ) रद हो जाएगी उक्त समाजसेवक वाशु कुकरेजा को कानून पर पूरा भरोसा है।