Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
उल्हासनगर के पंजाबी कॉलनी में बियर बार के विरोध में नागरिकों ने आमदार कुमार आयलानी से मुलाकात की।





उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर के पंजाबी कॉलनी के नागरिकों ने आज आमदार कुमार आयलानी से मुलाकात की और कृष्णा पेलेस को-ऑपरेटिव सोसायटी परिसर में बन रहे बियर बार के विरोध में अपनी समस्या से अवगत कराया। नागरिकों ने बताया कि बियर बार के कारण उनके परिवार और समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
आमदार कुमार आयलानी ने नागरिकों की समस्या सुनने के बाद तुरंत ही संबंधित विभाग को जानकारी देकर कार्रवाई के आदेश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि नागरिकों की समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा।
इस मुलाकात में लालबिहारी यादव, राधेश्याम यादव, हरेश मूलचंदानी, शातीश परयानी, श्रीचंद माखीजा, लालचंद गुप्ता सहित कई महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।