दस चाल निवासी संघ भूख हड़ताल पर, जल आपूर्ति विभाग ने दिया आश्वासन।
उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
1 अगस्त 2024 को दस चाल निवासी संघ ने अनशन किया। इस अनशन में सामाजिक कार्यकर्ता और राजनीतिक नेता मौजूद थे।
जल आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता ने आश्वासन दिया कि शाम 4 बजे से 6 बजे तक पानी उपलब्ध कराया जायेगा। यह समय तय कर दिया गया है और अगर कोई अपरिहार्य कारण होगा तो रात 9 बजे से पहले का समय दिया जाएगा। रात 9 बजे के बाद जलापूर्ति नहीं की जाएगी।
इस अनशन में वार्ड 18, दस चल, डिफेंस कॉलोनी, महात्मा फुले कॉलोनी, अशोक वन,लुंबिनीवन सोसायटी,पंचशील,साईबाबा नगर सहित अन्य वर्ग के नागरिक उपस्थित थे।
उपस्थित नागरिकों में बब्लू मेरवाड, अभिजीत चंदनशिव, प्रशांत चंदनशिव,सुशील पवार, प्रवीण करिरा, संदीप डोंगरे, ज्योति माने मैडम, दिवाकर खाले, प्रशांत सोनावणे, राज महाडिक, वनदेव पलसपगार, सोनू मथरू, रेखा संदीप उबले आदि उपस्थित थे।