साधु वासवानी पुतले से चोपड़ा कोर्ट तक नया सीसी रोड बनाने की मांग, खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे ने दिया आश्वासन।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
पूर्व नगरसेवक गीता साधनानी और मनोज साधनानी ने मा खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे से साधु वासवानी पुतले से लेकर चोपड़ा कोर्ट तक नया सीसी रोड बनाने के लिए खासदार निधी से मांग की है। इस मांग को लेकर दोनों नेताओं ने खासदार साहब से मुलाकात की और उन्होंने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर काम शुरू होगा।
इस नए सीसी रोड से स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी और यातायात की समस्या कम होगी। खासदार डॉ श्रीकांत शिंदे ने कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत हैं और इस परियोजना को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करेंगे।