हली पयीं आ बॉलीवुड के स्तर की फ़िल्म : जगदीश तेजवानी


उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
सिंधी फ़िल्म -हली पयीं आ- का प्रीमियर शो शानदार थियेटर में उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी की तरफ़ से शहर की नई सौगात लग्ज़री सुविधाओं से लैस नये शुरू हुए मल्टीफ्लेक्स बी.एम.एक्स. (BMX) जी.एन.पी. गैलेक्सी मॉल में रखा गया।
जहाँ दर्शकों ने फ़िल्म की जमकर तारीफ़ की औऱ शानदार व चमकदार लग्ज़री थियेटर में फ़िल्म का आनंद लिया।
इस शो में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित श्रीमती वर्षा जगदीश तेजवानी साथ ही साथ प्रकाश तलरेजा , ताराचंद झामनानी , हरेश भाटिया , दिनेश पंजाबी परिवार सहित , रोहित रोहरा , आँचल शर्मा ,जय हीरा औऱ शहर के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।
गुलशन लुल्ला की शानदार फ़िल्म को दर्शकों ने बहुत सराहा ।