प्रयागराज से अंबरनाथ शिवमंदिर दर्शनार्थ पधारे कांवड़ियों की ज्योतिर्लिंग यात्रा।


अंबरनाथ : नीतू विश्वकर्मा
5 अगस्त को श्रावण सोमवार की शुरुआत हो रही है, अंबरनाथ शिवमंदिर में हज़ारों की तादाद में देश विदेश से शिवभक्त और कांवड़िये दर्शनार्थ आते है।प्रयागराज से पधारे 54 कांवड़िये ग्राम पंचायत सेलरहा पश्चिम सिराथू कौशाम्बी इलाहाबाद सरपंच लवलेश कुमार प्रधान विनोद पाल पिन्टू केशावानी राजा साहब उदल प्रजापति अजय प्रताप,राजकुमार राजपूत उमेश पाल विद्याकांत केसरवानी कुशल टुन्नू यादव संजय केसरवानी हर्ष नारायण द्विवेदी कैलाश यादव मोनू केसरवानी आशीष निर्मल सुनील प्रजापति, कमल किशोर मनोज पाल सोनू सिंह इत्यादि समेत प्रयागराज से 54 कांवड़िये अम्बरेश्वर शिवमंदिर अंबरनाथ में दर्शन करने आये,विट्ठलवाडी एसटी डेपो इंचार्ज राजाराम जाधव जी संपर्क करके बस की व्यवस्था की गई।अम्बरेश्वर, भीमाशंकर, त्रयंबकेश्वर, घृणेश्वर, शनिशिंगणापुर यात्रा की शुरुआत की गई।बाबा महाकाल फाउंडेशन की तरफसे कांवड़ियों का उचित सम्मान किया गया।
बाबा महाकाल फाउंडेशन के पदाधिकारी पीयूष वाघेला, राजू पाल, धनंजय मिश्रा, राज द्विवेदी, एडवोकेट पांडे और द समर्पण फाउंडेशन की भानु पाल द्वारा कांवड़िये संघ के प्रमुख प्रधानजी का स्वागत सत्कार किया गया।