Headline TodayLifestyleMedical activitiespoliticsSocialUlhasnagarUlhasnagar Breaking News

रुग्णालय और जलकुंभ के पास गंदगी का साम्राज्य, मनसे ने दी आंदोलन की चेतावनी

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा

रुग्णालय और जलकुंभ के पास गंदगी का साम्राज्य, मनसे ने दी आंदोलन की चेतावनी

उल्हासनगर: प्रभाग समिति क्रमांक 1, प्रभाग 1 स्थित टिळक नगर जलकुंभ परिसर में भारी मात्रा में उगी झाड़ियां, जंगली घास और कचरे के कारण क्षेत्र में गंदगी और मच्छरों की संख्या बढ़ रही है। इसके चलते स्थानीय नागरिकों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

मनसे के महानगर संघटक मैनुद्दीन शेख के नेतृत्व में मनसे प्रतिनिधिमंडल ने उल्हासनगर महानगरपालिका प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तुरंत सफाई और संक्रमणरोधी उपाय करने की मांग की है। यदि समय पर स्वच्छता अभियान नहीं चलाया गया, तो मनसे जन-आंदोलन करेगी।

स्वच्छता की अनदेखी से बढ़ रहा संक्रमण का खतरा

क्षेत्र में कचरा जमा होने और गंदगी के कारण चूहों तथा अन्य कीट-पतंगों की संख्या बढ़ गई है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। वर्तमान में देशभर में HMPV और बर्ड फ्लू जैसे संक्रामक रोगों का प्रकोप जारी है। ऐसे में, शहर को जलापूर्ति करने वाले जलकुंभ और उल्हासनगर मनपा के रुग्णालय के आसपास गंदगी का होना बेहद चिंताजनक है।

मनसे की मांग है कि इस क्षेत्र की तत्काल सफाई कर सभी झाड़ियां और कचरा हटाया जाए तथा उचित कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कर परिसर को संक्रमणमुक्त बनाया जाए।

मनसे का प्रशासन को अल्टीमेटम

मनसे प्रतिनिधियों ने मनपा अतिरिक्त आयुक्त, आरोग्य अधिकारी, सार्वजनिक बांधकाम विभाग के शहर अभियंता, पाणीपुरवठा विभाग और सहाय्यक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान मनसे के विभाग अध्यक्ष कैलास घोरपडे, प्रभाग संघटक जगदीश माने, इंद्रजीत शर्मा और महाराष्ट्र सैनिक भी उपस्थित रहे।

मनसे ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं करता, तो पार्टी जनहित में तीव्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights