उल्हासनगर शहर के विकास को लेकर भाजपा नेताओं की बैठक, तेजी से पूरे होंगे मंजूर किए गए काम।



उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
आज जवाहर होटल में भाजपा के जिल्हा अध्यक्ष प्रदीप रामचंदानी, विधानसभा चुनाव प्रमुख जमनू पुरसवानी और आमदार कुमार आयलानी की अध्यक्षता में एक बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में उल्हासनगर शहर के विकास के लिए चर्चा की गई और मंजूर किए गए कामों को तेजी से पूरा करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में उल्हासनगर महानगरपालिका के आयुक्त अजीज शेख से पिछले दिनों मुलाकात की गई और जल्द से जल्द पूरा होने वाले कामों पर चर्चा की गई। इस बैठक में पूर्व स्थायी समिती सभापति राजेश वधारिया, सिंधी साहित्य अकादमी कार्याध्यक्ष महेश सुखरामनी, भाजपा वरिष्ठ नेता लाल पंजाबी, प्रकाश माखीजा, राजू जग्यासी, अजित सिंग लबाना, राम चार्ली पारवानी आदि उपस्थित रहे।