कई महीनों से गुम 16 वर्षीय बालक की तलाश में उल्हासनगर पुलिस का अभियान तेज।

उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
कैंप 2 निवासी 16 वर्षीय शुभमसिंह अर्जुनसिंह यादव, जो 20 मई 2024 को शाम 4 बजे के आसपास अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया गया था, का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। शुभम गुलाबी रंग की शर्ट और नीली जींस पहने हुए था। वह मध्यम कद-काठी का, 5 फीट 3 इंच लंबा और सांवले रंग का है। बच्चे के गायब होने के बाद से क्षेत्र में चिंता और बेचैनी का माहौल बना हुआ है।
पुलिस ने कई महीनों से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खोज अभियान तेज कर दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि शुभम के बारे में कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करें। सूचना देने वाले को उचित इनाम देने की घोषणा भी की गई है।
गुमशुदा बालक के बारे में जानकारी देने हेतु नागरिकों से अपील, पुलिस से इस नंबर पर करें संपर्क.०२५१ / २७१०००५
पुलिस उप निरीक्षक दिपक यादव :
९६८९८९०२६१
बालक की खोज में जुटी पुलिस, सूचना देने वालों के लिए इनाम की घोषणा की गई है।