अण्णाभाऊ साठे की जयंती पर भवन निर्माण और नाका कामगारों को मिला स्मार्ट कार्ड और रिन्यूअल सर्टिफिकेट।






उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर: अण्णाभाऊ साठे की जयंती के उपलक्ष में असंघटित कष्टकरी कामगार संघटना द्वारा आयोजित बैठक में भवन निर्माण और नाका कामगारों को स्मार्ट कार्ड और रिन्यूअल सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस बैठक में करीब 40 श्रमिकों को स्मार्ट कार्ड और रिन्यूअल सर्टिफिकेट दिए गए।
बैठक में उल्हासनगर के विभिन्न नाकों से करीब 70 कामगार साथियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अवसर पर असंघटित कष्टकरी कामगार संघटना के पदाधिकारियों ने श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया और उन्हें संगठित होकर अपने हितों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित किया।
इस बैठक का उद्देश्य श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना और उन्हें संगठित होकर अपने हितों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रेरित करना था।