उल्हासनगर भाजपा में टिकट के लिए नए चेहरे की संभावना, कुमार ऐलानी की राह मुश्किल।

उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
उल्हासनगर भाजपा में आमदार चुनाव के दावेदारों के बढ़ते प्रभाव से ऐसा लगता हैं कि टिकट के लिये महेश सुखरमानी या राजू जग्यासी के नाम पर भी चर्चा हो सकती हैं। कुमार ऐलानी की राह आसान नहीं है, क्योंकि भाजपा इस बार नए चेहरे को टिकट दे सकती हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, महेश सुखरमानी और राजू जग्यासी के नाम पर विचार किया जा रहा है, जो कुमार ऐलानी के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं। भाजपा नए चेहरे को मौका देने की रणनीति पर काम कर रही है, जिससे पार्टी के भीतर नए नेतृत्व को प्रोत्साहित किया जा सके।