Breaking NewsheadlineHeadline TodayUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
लोकशाहीर आण्णाभाऊ साठे की 104वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित।






उल्हासनगर : नीतू विश्वकर्मा
म्हारल पाडा, आंबेडकर चौक, पाईप लाइन रोड में आज दिनांक 1 अगस्त 2024 को लोकशाहीर आण्णाभाऊ साठे की 104वीं जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आमदार श्री कुमार आयलानी, म्हारल ग्रामपंचायत सरपंच योगेश देशमुख, मंडल अध्यक्ष महेश देशमुख, ग्रामपंचायत सदस्य दीपक आहिरे, अजय जाधव और म्हारल पाडा पाईप लाइन परिसर के नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई ‘लाडकी बहिण योजना’ के बारे में जानकारी देने के लिए एक शिविर का आयोजन भी किया गया। इस शिविर में महिलाओं को इस योजना के लाभ और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया गया।