Breaking NewsheadlineHeadline TodayreligionUlhasnagarUlhasnagar Breaking News
भाजपा विधायक कुमार आयलानी के कार्यालय में रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया, हजारों महिलाएं हुईं शामिल।






उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
आगामी 19 अगस्त को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में भाजपा विधायक कुमार आयलानी के कार्यालय में रक्षाबंधन त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर हजारों की संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।
महिलाओं ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़की बहन योजना का फॉर्म भरा था और इस बार का रक्षाबंधन त्योहार में एक भाई की तरफ से लाड़की बहन योजना लाकर बहनों को रक्षाबंधन का नायाब उपहार दिया गया है।
उल्हासनगर शहर की हजारों महिलाओं ने आज आमदार कुमार आयलानी जी को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भाजपा आमदार कुमार आयलानी को राखी बांधकर उनका आभार प्रकट किया।