शहर की खराब सड़कों को लेकर टीओके/यूटीए/फेडरेशन/फोरम ने दी चेतावनी, आयुक्त प्रशासक को दिया अल्टिमेटम।



उल्हासनगर: नीतू विश्वकर्मा
शहर की खस्ता हाल सड़कों को लेकर टीओके/यूटीए/फेडरेशन/फोरम के पदाधिकारियों ने आयुक्त प्रशासक अजीज शेख से मुलाकात की और उन्हें एक पत्र द्वारा दो दिन की अल्टिमेटम दी है।
पत्र में कहा गया है कि अगर दो दिनों के भीतर शहर के गड्ढे भरकर सड़कों को चलने लायक नहीं बनाया गया तो टीओके/यूटीए/फेडरेशन/फोरम की तरफ से रास्ता रोको आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी महापालिका प्रशासक की होगी।
इस मुलाकात में पदाधिकारियों ने शहर की खराब सड़कों की समस्या को उठाया और आयुक्त प्रशासक से समाधान की मांग की। आयुक्त प्रशासक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही शहर की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू किया जाएगा।
कमलेश निकम,मनोज लासी,होशियार सिंग लबाना,दिनेश लहरानी,राजेश टेकचंदानी,नरेश दुर्गानी,अजीत मखीजनी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।