कल्याण में वृक्षारोपण मोहिम का आयोजन, 1200 पेड़ लगाए गए।

कल्याण : नीतू विश्वकर्मा
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका द्वारा आयोजित वृक्षारोपण मोहिम के तहत कल्याण के रिजन्सी अनंत के पास वन विभाग की विस्तीर्ण जागे पर 1200 पेड़ लगाए गए। यह सभी पेड़ भारतीय प्रजाति के हैं। इस अवसर पर संत निरंकारी मिशन के स्वयंसेवक, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और केडीएमसी के नेतीवली स्कूल के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के महत्व के बारे में बताया गया और उन्हें पौधे वितरित किए गए। इस अवसर पर शिवसेना के उपजिल्हाप्रमुख राजेश कदम, डोंबिवली शहरप्रमुख राजेश मोरे, कल्याण ग्रामीण के महेश पाटील, सागर जेधे, कविता गावंड सहित केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त हर्षल गायकवाड और रीजन्सी ग्रुप के महेश अग्रवाल उपस्थित थे।